हाल ही में सलमान खान ने मॉडलिंग के दिनों के बारे में बात की और एक इंटरेस्टिंग डिटेल को शेयर करते हुए कहा- "मैंने 15 साल की उम्र में मॉडलिंग शुरू कर दी थी। साथ ही, मैं अपनी पढ़ाई पूरी करने के साथ-साथ दो डायरेक्टर्स के लिए राइटिंग और असिस्टेंट के रूप में काम भी कर रहा था।"
इसी बात को जारी रखते हुए सलमान खान ने अपने डायरेक्टर बनने के सपने से लेकर एक्टर बनने तक के अपने सफर के बारे में बात करते हुए कहा- “जब मैं 16 साल का था, तो मैंने अलग-अलग लोगों को एक स्क्रिप्ट दिखाई, लेकिन उन्होंने कहा कि मैं एक डायरेक्टर बनने के लिए बहुत छोटा हूं और उन्होंने सुझाव दिया कि मुझे एक्टिंग करनी चाहिए।
यह सिलसिला तब तक चलता रहा, जब तक मैं 18 साल का नहीं हो गया। उन दिनों, भले ही फिल्मों का बजट इतना बड़ा नहीं होता था, लेकिन फिल्म का निर्देशन करना एक बड़ी जिम्मेदारी थी और इसके लिए बहुत सारे पैसे की जरूरत होती थी।
लोगों को मुझ पर भरोसा नहीं था कि मैं डायरेक्टर बन सकता हूँ। इसलिए, मैंने एक्टर बनने के बारे में सोचा क्योंकि तब कम से कम मैं उन्हीं लोगों से मिल पाऊँगा। इस फैसले पर मुझे मिलाजुला रिएक्शन मिला- कुछ ने कहा कि मैं कुछ रोल्स के लिए बहुत छोटा या बहुत बड़ा था और इसी दौरान मुझे "बीवी हो तो ऐसी" में काम करने का मौका मिला।"