इस दौरान सतीश कौशिक के साथ अपना बॉन्ड याद कर सलमान खान इमोशनल हो गए। सलमान ने कहा, सतीश जी हमारे बड़े करीब थे... सबसे बड़ी बात यह है कि उन्होंने अपना हर प्रोजेक्ट मृत्यु से पहले ही पूरा कर लिया था। वो 'किसी का भाई किसी की जान' में भी थे। उसमें भी अपना काम पूरा कर लिया।