बकरा ईद पर सलमान-कैटरीना में टक्कर

ईद सलमान खान के लिए हमेशा खास रही है और अब उनकी नजर बकरा ईद पर भी है। इस वर्ष बकरा ईद पर सलमान अपने द्वारा प्रस्तुत फिल्म 'फ्रीकी अली' रिलीज करने जा रहे हैं। यह फिल्म उनके भाई सोहेल ने बनाई है और नवाजुद्दीन सिद्दीकी लीड रोल में हैं। सलमान की यह फिल्म नौ सितम्बर को प्रदर्शित होगी और बकरा ईद 12 सितम्बर को है। 
सलमान की फिल्म के अचानक आने से कैटरीना कैफ की मुश्किलें बढ़ गई हैं। कैटरीना अभिनीत 'बार बार देखो' भी नौ सितम्बर को रिलीज हो रही है। गौरतलब है कि कैटरीना की फिल्म को रिलीज करने की घोषणा पहले ही हो चुकी थी। फिल्म के निर्माता बड़े खुश थे कि उन्हें इस अतिरिक्त छुट्टी वाले सप्ताह का पूरा लाभ मिलेगा, लेकिन उनकी यह खुशी तब तक ही कायम रही जब तक कि सलमान ने 'फ्रीकी अली' को समान तारीख पर प्रदर्शित करने की घोषणा की। 
 
फ्रीकी अली जैसे ही पूरी हुई सलमान ने कहा कि इसे बकरा ईद वाले सप्ताह में रिलीज करेंगे। यह खान ब्रदर्स का शो है। सलमान इसे प्रस्तुत कर रहे हैं, सोहेल ने बनाई है और अरबाज ने इसमें अभिनय किया है। सलमान को शायद इस बात का पता नहीं था कि 'बार बार देखो' भी इसी सप्ताह रिलीज हो रही है। 
 
कैटरीना की पिछली कुछ फिल्में असफल रही हैं और ऐसे में 'बार बार देखो' उनके लिए अति महत्वपूर्ण है। 

वेबदुनिया पर पढ़ें