रणबीर कपूर से ब्रेकअप होने के बाद कैटरीना कैफ को अपने करियर का खयाल आया। फितूर और बार बार देखो जैसी फिल्में असफल होने के बाद कैटरीना को समझ आया कि अपने डूबते करियर को बचाना आसान नहीं है। वे सलमान खान की शरण में गईं और सलमान ने 'टाइगर जिंदा है' करने के लिए हां कह दिया ताकि कैटरीना का नाम हिट फिल्म से जुड़ चुके। अब कैटरीना को एक और बड़ी फिल्म 'खान' के साथ मिली है और डूबते करियर को बचाने में खान ने फिर सहारा दिया है।