7 साल पुराना हिसाब चुकता करने का सलमान-सोनम के पास मौका
सात साल पहले की बात है। दिवाली का समय था। सोनम कपूर थीं। सलमान खान थे और दोनों की फिल्म 'सांवरिया' रिलीज हुई थी, जो बॉक्स ऑफिस पर फुस्सी बम साबित हुई थी।
समय का चक्र फिर घूम गया है। आठ साल बाद फिर दिवाली के मौके पर सलमान और सोनम कपूर की फिल्म 'प्रेम रतन धन पायो' रिलीज होने जा रही है। क्या इस बार सलमान-सोनम 7 वर्ष पूर्व दिवाली का हिसाब चुकता कर पाएंगे?
फिल्म ट्रेड इस बारे में आश्वस्त है कि 'प्रेम रतन धन पायो' बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित होगी। भले ही युवाओं को फिल्म का ट्रेलर पसंद नहीं आया हो, लेकिन फिल्म की कामयाबी को लेकर किसी तरह का संदेह नहीं है।
2007 में सांवरिया के सामने शाहरुख खान की 'ओम शांति ओम' रिलीज हुई थी और यह फिल्म सफल रही थी। इस बार 'प्रेम रतन धन पायो' के सामने खुला मैदान है। यह भी एक कारण है जिसके बल पर माना जा रहा है कि फिल्म सफल हो सकती है।