बीते दिन इस वेब सीरीज ‘हंड्रेड’ का ट्रेलर रिलीज हुआ, जिसमें लारा दत्ता दमदार अंदाज में नजर आईं। अब लारा दत्ता पहली वेब सीरीज को सलमान खान प्रमोट करते हुए नजर आए। सलमान खान ने लारा दत्त की वेब सीरीज 'हंड्रेड' को अपने इंस्टाग्राम आकाउंट पर प्रमोट किया है।
सलमान ने वेब सीरीज 'हंड्रेड' का पोस्टर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, 'मेरी फेवरेट हिरोइन मेरी फिल्म पार्टनर, इनकी फिल्म जरूर देखें।' सलमान का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया जा रहा है।
बता दें कि लारा दत्ता वेब सीरीज 'हंड्रेड' में एसीपी सौम्या शुक्ला का किरदार निभा रही हैं। बीते दिन इस वेब सीरीज 'हंड्रेड' का ट्रेलर रिलीज हुआ, जिसमें लारा दत्ता दमदार एक्शन करती नजर आईं हैं। लारा दत्ता और रिंकू राजगुरु के अलावा इस वेब सीरीज में करण वाही, सुधांशु पांडेय, परमीत सेठी, रोहिणी हट्टनगीड़ी, अरुण नलावडे और मकरंद देशपांडे जैसे कई नाम शामिल हैं। इस वेब सीरीज को रुचि नारायण, आशुतोष शाह और ताहिर शब्बीर द्वारा सह-निर्देशित किया गया है।