भले इस ईद पर रिलीज हुई सलमान खान की फिल्म 'ट्यूबलाइट' फ्लॉप हो गई हो, लेकिन इससे ईद पर सलमान की फिल्म का रिलीज होना बंद नहीं होने वाला। पिछले कई वर्षों से ईद पर सलमान की फिल्म देखना दर्शकों की आदत में शुमार हो गया है और ईद 2018 पर सलमान खान की रिलीज होने वाली फिल्म तय हो गई है। रेस 3 को अगली ईद पर प्रदर्शित किया जाएगा।
रेस 3 की शूटिंग सलमान खान अक्टूबर से शुरू करने वाले हैं। इस फिल्म को भारत के साथ-साथ विदेश में भी फिल्माया जाएगा। ढेर सारे लोकेशन्स, बड़ी स्टार कास्ट, जबरदस्त एक्शन दृश्य, इन सब बातों को देखते हुए ईद 2018 तक फिल्म का पूरा होना मुश्किल लगता है।