वैसे तो कई फिल्म एक्टर या एक्ट्रेसेज फिल्म के प्रॉफिट में से अपना शेयर मांगते ही हैं क्योंकि वे फिल्म से बतौर प्रोड्यूसर भी जुड़े होते हैं, लेकिन सलमान इसमें सिर्फ एक्टर ही होंगे। उन्होंने 70 प्रतिशत शेयर मांगा है जो बहुत ज्यादा है। अब देखना होगा कि फिल्म प्रोड्यूसर्स इस पर क्या जवाब देते हैं?
इसके अलावा सलमान इस फिल्म से जुड़ने के लिए तभी राजी हुए थे, जब यह तय हो गया था कि जॉन अब्राहम इस फिल्म का हिस्सा नहीं होंगे। रेस 2 में जॉन अहम भूमिका में थे। सलमान ने दूसरे मेल लीड के लिए सिद्धार्थ मल्होत्रा का नाम सुझाया है।