सलमान खान अपनी फिल्म राधे को 2020 की ईद पर रिलीज करना चाहते थे और उनके पास फिल्म को खत्म करने के लिए मात्र 6-7 महीने थे। इतनी जल्दी फिल्म को खत्म करना आसान नहीं था, लेकिन सलमान ने बहुत तेज गति से काम किया। फिल्म लगभग 80 प्रतिशत पूरी हो चुकी थी, लेकिन कोरोना वायरस की वजह से लॉकडाउन लग गया और सलमान की ख्वाहिश अधूरी रह गई। फैंस भी उदास हो गए और सलमान की फिल्म के बिना ही उन्होंने ईद मनाई।
शूटिंग फिर शुरू हो गई है, सिनेमाघर फिर खुल गए हैं। सलमान ने हाल ही में राधे की शूटिंग की। नवंबर में 10-15 दिन का काम होगा और फिल्म की शूटिंग समाप्त हो जाएगी। पोस्ट प्रोडक्शन में एक से डेढ़ महीना लगेगा। यानी वर्ष के अंत तक सलमान की फिल्म 'राधे' रिलीज के लिए तैयार हो जाएगी। तो आखिर फिल्म रिलीज कब होगी?
फिल्म से जुड़े एक सूत्र के अनुसार भले ही सिनेमाघर खोलने की इजाजत मिल गई हो, लेकिन देश के कई हिस्सों में अभी सिनेमाघर नहीं खुले हैं। कहीं इजाजत नहीं है तो कहीं सिनेमाघर मालिकों में हिम्मत नहीं हो रही है क्योंकि नई फिल्में ही नहीं हैं। साथ ही सरकार की गाइडलाइन कठोर है। जैसे कि सिनेमाघर को आधी कैपिसिटी से ही खोला जाए।
जहां तक सलमान खान का सवाल है तो वे राधे को लेकर हड़बड़ी में नहीं है। यह एक बड़ी फिल्म है। जब परिस्थितियां सामान्य हो जाएंगी तभी फिल्म रिलीज की जाएगी। जहां तक रिलीज डेट का सवाल है तो सलमान खान ईद 2021 पर रिलीज करने का प्लान बना रहे हैं। ईद में अभी काफी समय है और तब तक माना जा रहा है कि परिस्थितियां काफी हद तक सामान्य हो जाएगी। यानी कि राधे के लिए सलमान के फैंस को अभी लंबा इंतजार करना होगा।