salman khan talk about his marriage : बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान प्रोफेशनल के साथ-साथ अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी सुर्खियों में रहते हैं। 57 साल के हो चुके सलमान इंडस्ट्री के मोस्ट एलिजिबल बैचलर्स में से एक है। फैंस उनकी शादी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हाल ही में सलमान खान ने रजत शर्मा के शो 'आप की अदालत' में अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर कई खुलासे किए हैं।
सलमान खान ने बच्चों से लेकर अपनी शादी तक के सवालों के जवाब दिए हैं। जब शो में सलमान खान से पूछा गया कि क्या वह अपनी लव स्टोरी पर आत्मकथा लिखने का इरादा रखते हैं। इस पर उन्होंने कहा, 'मेरी इश्क की कहानियां मेरे साथ कब्र में जाएंगी।'
सलमान ने अपनी शादी के सवाल पर कहा कि जब ऊपर वाला चाहेगा शादी हो जाएगी। शादी में दो लोगों की जरूरत पड़ती है। तो पहले ऐसा था कि नहीं हो रहा था। कभी मैंने हां किया तो किसी ने ना किया। कभी किसी ने हां किया तो मैंने ना किया। अब दोनों साइड से ही ना आ रहा है। जब दोनों साइड से हां आएगा तो हो जाएगी। लेकिन अभी इसमें वक्त है।
वहीं जब सलमान खान से पूछा गया आपके माता-पिता लंबे समय से अपने घर में बहू का इंतजार कर रहे हैं। इस पर उन्होंने कहा, अभी क्या बताएं वो जो प्लान था, बहू का नहीं था बच्चे का था लेकिन वो कानून के हिसाब से भारत में हो नहीं सकता तो देखेंगे फिर क्या करें, कैसे करें।
Edited By : Ankit Piplodiya