सलमान खान ने बिग बॉस से की लॉकडाउन की तुलना, बताया कैसे 5 मिनट में लिखे गए ‘प्यार करो ना’ के बोल

सोमवार, 20 अप्रैल 2020 (17:59 IST)
सलमान खान इस समय अपने परिवार संग पनवेल वाले फार्महाउस में समय बिता रहे हैं। दरअसल, सलमान कुछ दिन के लिए फार्महाउस गए थे, लेकिन इस बीच लॉकडाउन की घोषणा हो गई, ‍जिसके चलते वे सभी वहां फंस गए। सलमान खान ने लॉकडाउन की तुलना अपने रियलिटी शो ‘बिग बॉस’ से की।

हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान सलमान खान ने अपने लॉकडाउन के दिनों के बारे में बात की। उन्होंने कहा, “अभी यह जगह मुझे बिग बॉस के घर की तरह लग रही है। बस फर्क इतना है कि यहां से कोई एलिमिनेट नहीं होगा। और यहां कोई इंसान दूसरे इंसान के पीछे नहीं भागने वाला है, यही सबसे अच्छी बात है।”

‘राधे’ एक्टर ने आगे बताया कि उन्हें ‘प्यार करो ना’ गाने के लिरिक्स लिखने में सिर्फ 5 मिनट लगे थे। सलमान ने कहा, “लंबे समय से प्यार करो ना जैसा ट्यून मेरे दिमाग में थी। इसलिए उस पर काम करने का फैसला किया और इस पर करोना वर्ल्ड फिट बैठ गया, जिसके बाद 5 मिनट में ही गाने के लिरिक्स बन गए।”
 

बता दें, सलमान खान का कोरोना वायरस पर गाया हुआ गाना ‘प्यार करो ना’ आज यानि 20 अप्रैल को रिलीज हो गया है। उनके फैंस को यह गाना काफी पसंद आ रहा है। तीन घंटे में इस वीडियो को 74 हजार से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी