सलमान खान को कहा बंदर जैसा इंसान

सपना भावनानी एक इंटरव्यू में सलमान खान के खिलाफ भड़क गईं। उन्होंने कहा कि सलमान बेसिर पैर फिल्मों में बंदर की तरह नाचने वाला इंसान है। गौरतलब है कि सपना बिग बॉस सीजन 6 (2012) में हिस्सा ले चुकी हैं जिसके होस्ट सलमान खान थे। इस रियलिटी शो में वे सातवें नंबर पर रही थीं। शो के दौरान उन्होंने कई बार सलमान से बहस की थी। 
सपना कहना है कि बहस के कारण ही कम वोट का बहाना बनाकर सलमान के इशारे पर उन्हें शो से बाहर कर दिया गया। शो के बाद जब वे बाहर आईं तो उन्हें धमकी दी गई कि वे सलमान के खिलाफ कुछ नहीं बोले। 45 वर्षीय सपना के अनुसार वे सलमान से नहीं डरतीं। वे कहती हैं कि सलमान इस शो में लोगों की बेइज्जती करते हैं और उनकी फिल्मों में काम करने की इच्छा रखने वाले उनकी पूजा करते हैं। 
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले बिग बॉस के प्रतियोगी रह चुके आकाशदीप सहगल ने भी कहा था कि सलमान ने उनका करियर इसलिए बरबाद कर दिया क्योंकि बिग बॉस में वे सलमान के खिलाफ बोले थे। 

वेबदुनिया पर पढ़ें