शाहरुख खान की 'पठान' में सलमान खान भी आएंगे नजर!

शुक्रवार, 6 नवंबर 2020 (11:34 IST)
इन दिनों एक खान दूसरे खान के लिए कुछ भी करने के लिए राजी रहता है, चाहे फिल्म में छोटा-सा रोल क्यों न हो। शाहरुख खान 'पठान' नामक फिल्म की शूटिंग शुरू करने जा रहे हैं जिनमें उनके साथ दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम भी हैं। 
 
खबर है कि इस फिल्म में छोटे-से रोल के लिए सलमान खान से बात की गई है और उन्होंने तुरंत हां कह दिया है। सलमान का क्या रोल होगा और वे कब शूटिंग करेंगे, फिलहाल इस बात पर परदा है। 
 
सूत्रों के मुताबिक फिल्म के मेकर्स चाहते हैं कि सलमान भी फिल्म में नजर आएं। शाहरुख के फिल्म में होते हुए सलमान ना नहीं कह पाए। 
 
इसके पहले भी ओम शांति ओम और जीरो में सलमान ने शाहरुख की खातिर छोटे से रोल निभाए थे। शाहरुख ने भी सल्लू की मूवी ट्यूबलाइट में यह काम किया था। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी