सलमान, शाहरूख खान के खिलाफ नहीं बनता मामला

सलमान खान और शाहरूख खान 'बिग बॉस' के एक एपिसोड में कथित रूप से काली मंदिर में जूते पहनकर नजर आए। इस मामले में पुलिस के  अनुसार दोनों के खिलाफ कोई आपराधिक मामला नहीं बनता है। 


 
 
इसी मामले में वकील गौरव गुलाटी ने मुंबई की एक अदालत में एक शिकायत दायर की थी। शिकायत में दोनों पर मंदिर में जूते पहनकर जाने से धार्मिक भावनाओं को भड़काने का आरोप लगाया गया था। इस याचिका में टीवी चैनल और कार्यक्रम के निर्देशक के खिलाफ भी कार्यवाई की मांग की गई थी। 
 
दिल्ली पुलिस द्वारा पेश की गई रिपोर्ट में कहा गया है कि यह एक प्रमोशनल प्रोग्राम था और इसका उद्देश्य किसी प्रकार की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का नहीं था। मामले में मजिस्ट्रेट ने अगली तारीख दो मार्च तय की है। 

वेबदुनिया पर पढ़ें