Bigg Boss 17 Promo: 'बिग बॉस ओटीटी 2' की सफलता के बाद एक बार फिर सलमान खान 'बिग बॉस' के अगले सीजन को होस्ट करने जा रहे हैं। कुछ दिन पहले ही 'बिग बॉस 17' का पहला प्रोमो रिलीज हुआ था, जिसे काफी पसंद किया गया था। अब मेकर्स ने बिग बॉस 17 का नया प्रोमो शेयर किया है।
इस प्रोमो में सलमान खान बम के साथ बैठे दिखाई दे रहे हैं। वह कह रहे है, 'अरे ये भी कोई बम है। कंटेस्टेंट्स इससे कहीं अधिक विस्फोटक होंगे।' इसके बाद सलमान गलत तार काट देते हैं और बम फट जाता है। सलमान कहते हैं, आग से खिलाएंगे, धमाका करेंगे, दिल दिमाग और दम का होगा ये गेम।
सलमान कहते हैं, लेकिन ये गेम नहीं होगा सबके लिए सेम टू सेम। इस खेल के लिए दिल, दिमाग और शक्ति की आवश्यकता होगी। लेकिन यह खेल सभी के लिए एक जैसा नहीं होगा।
इसके प्रोमो के साथ मेकर्स ने 'बिग बॉस 17' की प्रीमियर डेट का भी ऐलान किया है। उन्होंने कैप्शन में लिखा, इस बार टेस्ट होगा प्यार, किसी की होगी जीत तो किसी की होगी हार। प्रोमो में सलमान खान कहते नजर आए कि बिग बॉस में घरवालों को इश्क में कड़े इम्तिहान देने होंगे।