अपनी शादी को लेकर क्या बोले सलमान

सलमान खान के बारे में चर्चा है कि वे इस वर्ष लुलिया वंतूर से शादी करने जा रहे हैं। उनकी मां सलमा की तबियत ठीक नहीं रहती और उनके कहने पर ही 50 वर्षीय इस अभिनेता ने अपना घर बसाने की बात सोची है। खान परिवार जहां जाता है वहां सलमान की शादी के बारे में पूछा जाता है। पहली बार सलमान ने अपनी शादी के बारे में एक प्रेस कांफ्रेंस में कुछ बोला। 
क्या बोला सलमान ने... अगले पेज पर 
 

एक पत्रकार ने सवाल दाग दिया कि क्या आप सचमुच लुलिया से शादी करने जा रहे हैं? सलमान थोड़ा उखड़ गए कहा कि मैं तुम्हें अपनी शादी के बारे में क्यों बताऊं? मैं तो आपका नाम भी नहीं जानता। मैं इस बारे में ट्वीट कर दूंगा। सलमान का कहना है कि वे अपनी शादी की खबर अपने और अपने प्रशंसकों के बीच रखना चाहते हैं और किसी तीसरी पार्टी को इसमें शामिल होने की जरूरत नहीं है। 
सोहेल भड़के... क्या बोले सलमान

हाल ही में सलमान के पिता सलीम खान को प‍त्रकारों ने घेर लिया था और सवाल दाग दिए थे। इससे सलीम खान असहज हो गए और पास खड़े उनके बेटे सोहेल खान पत्रकारों पर भड़क गए। सलमान का कहना है कि सोहेल ने किसी के साथ भी दुर्व्यवहार नहीं किया। उनके पिता 80 वर्ष के हैं और उनके साथ सलीके से व्यवहार किया जाना था। 

वेबदुनिया पर पढ़ें