सलमान ने लांच किया गाना 'आज की पार्टी मेरी तरफ से' (फोटो)
शनिवार, 4 जुलाई 2015 (17:35 IST)
बजरंगी भाईजान की रिलीज डेट नजदीक है और सलमान खान फिल्म के प्रचार में जुटे हुए हैं। धीरे-धीरे गाने रिलीज हो रहे हैं। हाल ही में सलमान ने 'आज की पार्टी मेरी तरफ से' गाने को लांच किया। पूरी उम्मीद है कि यह गाना उनके फैंस के बीच धूम मचा देगा।
बजरंगी भाईजान एक ऐसी मासूम बालिका की कहानी है जो पाकिस्तान से भारत आकर भटक जाती है। हनुमान भक्त पवन, जिसका रोल सलमान ने निभाया है, उसे पाकिस्तान छोड़ने का बीड़ा उठाता है।
17 जुलाई को प्रदर्शित होने वाली इस फिल्म का ट्रेलर खासा पसंद किया गया है। फिल्म उद्योग को इस बजरंगी भाईजान से बेहद आशाएं हैं। फिल्म में करीना कपूर और नवाजुद्दीन सिद्दीकी की भी अहम भूमिकाएं हैं।