ईद पर सलमान खान की फिल्म प्रदर्शित होना अब परम्परा बन चुका है और इस बार ईद पर 'ट्यूबलाइट' देखने को मिलेगी। सलमान खान चाहते हैं कि उनकी फिल्म अब ज्यादा से ज्यादा कलेक्शन करे। 'बाहुबली 2' का हिंदी वर्जन का कलेक्शन तो 500 करोड़ रुपये के आसपास है। उसके बाद 387 करोड़ रुपये के कलेक्शन के साथ दंगल का नंबर आता है।
इसी नीति पर सलमान की 'ट्यूबलाइट' भी चलेगी। हाल ही में 'ट्यूबलाइट' के मेकर्स ने अपने डिस्ट्रीब्यूटर्स के साथ एक मीटिंग रखी और इस बात पर विचार किया कि कैसे उनकी फिल्म को देखने के लिए सिनेमाघर में ज्यादा से ज्यादा लोग आएं और फिल्म के कलेक्शन में इजाफा हो। बॉक्स ऑफिर पर ज्यादा से ज्यादा लाभ कमाया जाए। अब 'ट्यूबलाइट' के टिकट रेट पूरे सप्ताह तक समान रहेंगे।