सलमान की ईद पार्टी में... मलाइका-अमृता-यूलिया नजर आईं कुछ इस अंदाज में

मुंबई में बांद्रा स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट में बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान का घर है जहां पर ईद की रौनक देखते ही बनती है। यह त्योहार खूब धूमधाम से मनाया जाता है और कई सेलिब्रिटीज पार्टी करने के लिए सलमान के घर पर आती है। 26 जून को ईद पर यहां ऐसा ही नजारा था। हर साल ईद पर सलमान की फिल्म रिलीज होती है और सेलिब्रेशन का मजा दोगुना हो जाता है। अमृता अरोरा, मलाइका अरोरा, दीया मिर्जा, प्रीति जिंटा, जैकलीन फर्नांडिस, सोनाक्षी सिन्हा, वरुण धवनल सहित कई लोग पार्टी में मौजूद थे। इसमें से कुछ फोटो इन दिनों वायरल हो रहे हैं। पेश है इनकी झलक। (Photo: Instagram)
 

वेबदुनिया पर पढ़ें