साल 2014 में फिल्म 'फुगली' से करियर की शुरुआत करने वाली कियारा, एमएस धोनी: द अनटोल्ड स्टोरी, मशीन, लस्ट स्टोरीज' और भारत आने नेनु, विनया विधेया रामा जैसी कई और तेलुगु फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं। हाल ही में कियारा आडवाणी कलंक में नजर आईं थी। आने वाले दिनों में कियारा शाहिद कपूर के साथ फिल्म 'कबीर सिंह' में दिखेंगी।