चर्चा है कि सलमान खान लूलिया को बतौर इंडियन पॉप सिंगर लॉन्च करने वाले हैं। यह सिक्स ट्रैक म्यूजिक एलबम होगा। कोरियोग्राफर गणेश आचार्य के स्टूडियो में सॉन्ग की रिहर्सल कर रही लूलिया के पास स्टूडियो तक सलमान खुद लेने पहुंचे थे। यही नहीं, दोनों को डांस अकेडमी से एक साथ बाहर आते देखा गया है।