किशोर अलंकरण से गीतकार समीर सम्मानित

मंगलवार, 14 अक्टूबर 2014 (15:41 IST)
सोलहवां राष्ट्रीय किशोर अलंकरण विख्यात गीतकार समीर को 13 अक्टूबर की रात मध्यप्रदेश स्थित खण्डवा शहर में गरिमामय समारोह में प्रदान किया गया। मशहूर गायिका उषा मंगेशकर की मौजूदगी में मध्यप्रदेश शासन के केबिनेट मंत्री विजय शाह और संस्कृति राज्यमंत्री सुरेन्द्र पटवा ने उन्हें 2 लाख रुपयों की सम्मान निधि प्रशस्ति पत्र और शाल श्रीफल से सम्मानित किया। 
 
इस सम्मान से अभिभूत गीतकार समीर ने कहा कि इससे उन्हें अपने कार्य की सार्थकता का एहसास हुआ है। उन्होंने किशोर दा से जुड़े अपने दो संस्मरण भी बताते हुए कहा कि उनके गीतों में जीवंतता इसलिए होती थी कि वे हर गीत की तमाम बारीकियां समझते थे। जिस पर फिल्माया जाना है उस किरदार को, उसके परिवेश और बोली समझने के बाद ही गीत गाते थे। 
 
उन्होंने कहा कि 'खई के पान बनारस वाला' के बोल किशोर दा ने जब तक उनके पिता अनजान से पूरे समझे नहीं तब तक वे गाने को तैयार नहीं हुए और बाद में एक ही टेक में पूरा गाना रिकॉर्ड किया। किशोर दा की मजाक में भी गंभीरता छुपी होती थी। उनमें फक्कड़पन भी था कि वे अपनी मर्सीडिज कार को छोड़ ऑटो में भी बैठ जाते थे। 
 
समीर को सम्मानित करते हुए मंत्री विजय शाह ने कहा कि उन्हें सम्मानित करते हुए मध्यप्रदेश सरकार स्वयं को गौरवान्वित महसूस कर रही है। इसके पहले संस्कृति राज्यमंत्री सुरेन्द्र पटवा ने खण्डवा में 15 करोड़ रुपये की राशि से संगीत महाविद्यालय के संगीत संकुल का निर्माण किए जाने की घोषणा की। 
 
हरफनमौला कलाकार किशोर कुमार की पुण्यतिथि पर आयोजित इस समारोह में पार्श्वगायिका उषा मंगेशकर ने पुराने गीतों की प्रस्तुति दी। उन्होंने भी किशोर दा से जुड़े अपने संस्मरण सुनाए। कलेक्टर महेश अग्रवाल ने स्वागत उद्बोधन दिया और अंत में आभार संस्कृति विभाग की संचालक श्रीमती रेणु तिवारी ने व्यक्त किया।(वार्ता)

वेबदुनिया पर पढ़ें