बिग बॉस के कारण सना खान चर्चा में आई थीं। शो के होस्ट सलमान खान ने अपनी होम प्रोडक्शन 'जय हो' में सना को छोटी सी भूमिका भी करने को दी थी। बॉलीवुड में सना को कोई भाव नहीं दिया गया तो वे दक्षिण भारतीय फिल्मों की ओर चली गईं। दस फिल्में उन्होंने वहां की और अब जाकर उन्हें बॉलीवुड में बड़ा ब्रेक मिला। 'वजह तुम हो' में सना खान लीड रोल में है। यह फिल्म दो दिसम्बर को प्रदर्शित हो रही है। सना इसमें वकील की भूमिका में हैं। उनके साथ शरमन जोशी, गुरमीत चौधरी और रजनीश दुग्गल जैसे कलाकार हैं।