इस अफरा-तफरी में एक महिला रेवती की मौत हो गई। वहीं महिला का 8 वर्षीय बेटा श्री तेज गंभीर रूप से घायल हो गया। 'पुष्पा 2' की स्क्रीनिंग के दौरान महिला की मौत के मामले में पुलिस ने 13 दिसंबर को अल्लू अर्जुन को गिरफ्तार कर लिया था। स्थानीय अदालत ने एक्टर को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया था।