इस घटना के बारे में तब पता चला जब संगीता बिजलानी कई महीनों बाद अपने फार्महाउस पर पहुंचीं। पुणे ग्रामीण पुलिस को दी गई शिकायत में संगीता बिजलानी ने बताया कि फार्महाउस का मुख्य दरवाजा और खिड़की की ग्रिल टूटी हुई मिली थी। एक टेलीविजन गायब था और कई घरेलू सामान जैसे पलंग, फ्रिज और सीसीटीवी कैमरे भी तोड़ दिए गए थे।
संगीता ने कहा, अंदर जाने पर खिड़की की ग्रिल टूटी हुई मिली, एक टीवी गायब था और दूसरा टूटा हुआ था। चोरों ने ऊपरी मंजिल पर जमकर तोड़फोड़ की है। सभी बिस्तर टूटे हुए थे, और कई घरेलू और कीमती सामान चोरी हो गए।
लोनावला पुलिस थाने के वरिष्ठ इंस्पेक्टर दिनेश तायडे ने पीटीआई को बताया कि घटना की जांच के लिए एक टीम मौके पर भेजी गई है। जैसे ही नुकसान और चोरी का आकलन पूरा होगा, हम औपचारिक रूप से एफआईआर दर्ज करेंगे।