संजय दत्त की बर्थडे पार्टी के इनसाइड पिक्चर्स

29 जुलाई 2018 को संजय दत्त 59 वर्ष के हो गए। 60 वां वर्ष शुरू हो गया। संजय ने घर पर एक छोटी-सी पार्टी रखी जिनमें उनके नजदीकी लोग शामिल थे। 
 
पार्टी का ड्रेस कोड 'ब्लैक' था और ज्यादातर मेहमानों ने इसका पालन किया। संजय दत्त ने काले रंग का पठानी सूट पहना जबकि पत्नी मान्यता एलिगेंट ब्लैक ड्रेस में नजर आईं। 
 
संजय दत्त ने अपने बच्चों के साथ केक काटा और परिवार के साथ ही रहना पसंद किया। पेश है इस पार्टी के कुछ खास फोटो... 
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी