तस्वीर शेयर करने के साथ संजय ने सभी डॉक्टर्स और पूरी टीम को शुक्रिया कहा है। उन्होंने फैंस को कोरोना से बचाव के सभी जरूरी नियम फॉलो करने के लिए मैसेज भी दिया। उन्होंने लिखा, 'बीकेसी वैक्सीन सेंटर में कोविड-19 वैक्सीन का पहला शॉट लिया। मैं Dr. Dhere और उनकी पूरी टीम को इस शानदार काम के लिए बधाई देता हूं। उनकी मेहनत के लिए मेरे दिल में बहुत प्यार और इज्जत है। जय हिंद।'
बता दें कि पिछले साल संजय कैंसर के शिकार हुए थे। उस समय उन्होंने कहा था कि वे बहुत जल्द इस बीमारी से निजात पाएंगे। यह घटना अगस्त 2020 की है। उसके कुछ महीने बाद अक्टूबर में उन्होंने ट्वीट कर कहा था कि पिछले कुछ सप्ताह का समय मेरे लिए काफी कठिन रहा है लेकिन यह कहा जाता है कि भगवान अपने सबसे मजबूत सिपाही को ही कठिन से कठिन चुनौती देता है।
संजय दत्त से पहले सैफ अली खान, शर्मिला टैगोर, नीना गुप्ता, धर्मेंद्र, कमल हासन, हेमा मालिनी, अनुपम खेर, गजराज राव, परेश रावल, नागार्जुन समेत कई अन्य स्टार्स ने कोरोना वैक्सीन लगवाई है।