रियलिस्टिक फिल्म बनाने के लिए मशहूर मधुर भंडारकर की पिछली कुछ फिल्में बॉक्स ऑफिस पर असफल रही हैं। यही हाल नील नितिन मुकेश का भी रहा है। अब दोनों साथ आ रहे हैं। मधुर ने अपनी आगामी फिल्म का नाम 'इंदू सरकार' रखा है। यह नाम बाद में बदला भी जा सकता है। इस फिल्म में नील नितिन मुकेश, संजय गांधी की भूमिका अदा करेंगे।