सलमान और आलिया पहली बार साथ काम करेंगे। दोनों के बीच उम्र का काफी फासला है और इसको लेकर सोशल मीडिया में काफी मजाक बनाया गया है, लेकिन बॉलीवुड में ऐसा पहली बार नहीं हो रहा है। ज्यादातर नायकों ने अपने से कम उम्र की हीरोइनों के साथ स्क्रीन पर रोमांस किया है, लेकिन हीरोइनों को ऐसे मौके कम ही मिले हैं।
भंसाली का प्रोडक्शन इस समय बेहद व्यस्त है। इन दोनों फिल्मों के अलावा तीन और फिल्मों पर काम चल रहा है। ट्यूसडेज़ एंड फ्राइडेज़, जावेद जाफरी के बेटे को लेकर बनाई जा रही फिल्म और बालाकोट एअर स्ट्राइक पर भी वे फिल्म प्रोड्यूस कर रहे हैं।