भंसाली का दमदार फैसला, दिलवाले से टकराएगा बाजीराव

संजय लीला भंसाली ने अपनी फिल्म 'बाजीराव मस्तानी' को 18 दिसम्बर को रिलीज करने की घोषणा पहले ही कर दी थी। बाद में शाहरुख खान ने अपनी फिल्म 'दिलवाले' को भी इसी दिन सिनेमाघरों में लाने का फैसला ये सोच कर लिया कि उनका स्टारडम और इतिहास देख भंसाली घबरा जाएंगे और अपनी फिल्म की रिलीज को आगे-पीछे करेंगे। कुछ लोगों ने अफवाह भी फैला दी कि भंसाली 2016 में फिल्म को रिलीज करेंगे, लेकिन भंसाली ने दमदार निर्णय लिया है कि वे फिल्म को अपनी तयशुदा तारीख 18 दिसम्बर को ही रिलीज करेंगे। 
 
बजरंगी भाईजान की कहानी पढ़ने के लिए क्लिक करें
 
 
गौरतलब है कि कुछ वर्ष पहले दिवाली पर भंसाली की 'सांवरिया' और शाहरुख की 'ओम शांति ओम' एक ही दिन रिलीज हुई थी। शाहरुख की फिल्म हिट रही थी जबकि भंसाली की फिल्म को असफलता का मुंह देखना पड़ा था। यही सोच कर शाहरुख फिर भंसाली के सामने आ गए कि शायद वे डर कर अपनी फिल्म को आगे बढ़ा दें, लेकिन भंसाली का ऐसा कोई इरादा नहीं है। जल्दी ही वे अपनी फिल्म का ट्रेलर भी रिलीज करने वाले है। 
 
वैसे एक ही दिन दो बड़ी फिल्म को रिलीज करना व्यवसाय की दृष्टि से ठीक नहीं है। संभव है कि कोई एक निर्माता अपनी फिल्म को आगे बढ़ा दे। वैसे इस समय दोनों ने इसे प्रतिष्ठा का सवाल बना लिया है। 

वेबदुनिया पर पढ़ें