संजू का बॉक्स ऑफिस पर छठा दिन... कई फिल्में आगे बढ़ीं

बॉक्स ऑफिस पर इन दिनों सिर्फ और सिर्फ फिल्म 'संजू' छाई हुई है। वीकडेज़ में भी फिल्म के कलेक्शन वीकेंड जैसे हैं और यह फिल्म आने वाले दिनों कई रिकॉर्ड बना सकती है। पहला सप्ताह खत्म होने के पहले यह दो सौ करोड़ क्लब में शामिल हो जाएगी। तीन सौ करोड़ क्लब में फिल्म का शामिल होना निश्चित है। यह भी संभव है कि 'दंगल' (387 करोड़ रुपये) से भी यह आगे निकल जाए। 


 
छ: दिन के कलेक्शन 
संजू ने शुक्रवार 34.75 करोड़ रुपये, शनिवार 38.60 करोड़ रुपये, रविवार 46.71 करोड़ रुपये, सोमवार 25.35 करोड़ रुपये, मंगलवार 22.10 करोड़ रुपये और बुधवार को 18.90 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया। छ: दिनों में यह फिल्म अब तक 186.41 करोड़ रुपये का कलेक्शन कर चुकी है। फिल्म ने पूरे भारत में ऐतिहासिक सफलता हासिल की है और मल्टीप्लेक्स में फिल्म का बिजनेस शानदार है। 


 
100 करोड़ क्लब में रणबीर की 4थीं फिल्म 
संजू के जरिये रणबीर कपूर को दो सौ करोड़ क्लब में एंट्री मिलने वाली है। सौ करोड़ क्लब में रणबीर की यह चौथी फिल्म है। 
2012: बर्फी : 112.15 करोड़ रुपये 
2013: ये जवानी है दीवानी : 188.57 करोड़ रुपये 
2016: ऐ दिल है मुश्किल : 112.48 करोड़ रुपये 
2018: संजू 186.41 करोड़ रुपये (छ: दिन के कलेक्शन) 
 
फिल्में आगे बढ़ीं 
6 जुलाई वाले सप्ताह में कुछ हॉलीवुड और कुछ बॉलीवुड फिल्मों को आगे बढ़ा दिया गया है। सिनेमाघर मालिकों का कहना है कि 'संजू' की धूम दूसरे सप्ताह में भी कायम रहेगी। इन नई फिल्मों से कई गुना ज्यादा बिजनेस संजू करेगी। इसलिए वे नई फिल्म नहीं लगाना चाहते हैं। लिहाजा कुछ फिल्मों को अब आगे बढ़ा दिया गया है। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी