सैफ अली खान और अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान उन स्टार किड्स में से है जो बॉलीवुड में अपनी शुरुआत करने के पहले ही सुर्खियां बटोर रहे हैं। सारा ने पार्टियों में आने-जाने का सिलसिला शुरू कर दिया है ताकि धीरे-धीरे उनकी पहचान बने। करण जौहर की पार्टी में वे शाहरुख के साथ नजर आईं और उनका फोटो वायरल भी हो गया।
सारा की पहली फिल्म कौन सी होगी, ये तय नहीं है, लेकिन चर्चाएं होती रहती हैं। पहले बताया गया कि वे करण जौहर की फिल्म 'स्टुडेंट ऑफ द ईयर 2' से शुरुआत करेंगी। हॉलीवुड मूवी 'द फाल्ट इन अवर स्टार्स' के रीमेक के जरिये भी सारा के डेब्यू की बात होने लगी। इस फिल्म का हीरो शाहिद कपूर के भाई ईशान खट्टर को बताया गया।
ताजा खबर ये है कि सारा को लेकर रॉक ऑन और काई पो छे जैसी फिल्म बनाने वाले निर्देशक अभिषेक कपूर फिल्म बनाने वाले हैं। इस फिल्म में सारा के हीरो होंगे सुशांत सिंह राजपूत। केदारनाथ फिल्म का नाम होगा। काई पो छे में सुशांत और अभिषेक ने साथ काम किया था। बाद में वे अभिषेक के साथ फितूर भी करने वाले थे, लेकिन मतभेद होने के कारण नहीं कर पाए। अब सारे शिकवे दूर हो गए हैं।