आनंद एल राय की फिल्म में सारा अली खान बनेंगी देहाती बिहारी लड़की, बोलेंगी भोजपुरी

मंगलवार, 21 जनवरी 2020 (14:36 IST)
सारा अली खान की अपकमिंग फिल्म ‘लव आज कल-2’ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है। फिल्म में वह कार्तिक आर्यन के साथ रोमांस करती नजर आएंगी। फिल्म के ट्रेलर को काफी पसंद किया जा रहा है। अब सारा के फैंस के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है। सारा अली खान ने डायरेक्टर आनंद एल राय की फिल्म साइन की है। इस फिल्म में वह रांझणा फेम साउथ स्टार धनुष के साथ नजर आएंगी।
 


फिल्म में सारा अली खान एकदम अलग अवतार में दिखाई देंगी। इस फिल्म में सारा एक देहाती बिहारी लड़की का किरदार निभाएंगी और वह भोजपुरी बोलती भी नजर आएंगी।
 


सारा अली खान फिलहाल वरुण धवन के साथ ‘कुली नं-1’ की शूटिंग कर रही हैं। इस फिल्म की शूटिंग खत्म करने के बाद वह आनंद एल राय की फिल्म में अपने रोल के लिए वर्कशॉप अटेंड करेंगी। भोजपुरी भाषा सीखने के लिए उनके लिए एक प्राइवेट ट्यूटर भी रखा जाएगा जिससे वह इस भाषा की बारिकियों को सीख सकें।
 


खबर ये भी है कि अक्षय कुमार इस फिल्म के साथ जुड़ने वाले हैं और इसके लिए अक्षय ने मेकर्स के साथ 120 करोड़ रुपए की फीस की मांग की है।
 

माना जा रहा है कि यह कॉमेडी के साथ रोमांटिक फिल्म होगी। हालांकि, अभी फिल्म को लेकर आधिकारिक जानकारी और कास्ट से जुड़ी जानकारी आना बाकी है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी