सारा अली खान का सपना साकार करना इस निर्देशक के हाथ में

फिल्म केदारनाथ से बॉलीवुड में डेब्यू करने वाली अभिनेत्री सारा अली खान जल्द ही सिम्बा में नजर आने वाली हैं। फिल्म केदारनाथ में उनके अभिनय को बहुत सराहा गया हैं और फैंस को उनकी दूसरी फिल्म का बेसब्री से इंतजार हैं। सारा को अपने करियर की शुरुआत में ही अभिषेक कपूर, रोहित शेट्टी और करण जौहर से जैसे बड़े फिल्ममेकर्स के साथ काम करने का मौका मिल रहा है।
 
हालांकि अभी सारा की एक ख्वाहिश है कि वह संजय लीला भंसाली के साथ काम करें। सारा का कहना है कि अगर संजय के साथ काम करने का मौका मिल जाए तो उनके लिए किसी सपने के साकार होने जैसा होगा। भंसाली पीरियड फिल्मों के लिए जाने जाते हैं और सारा को पीरियड ड्रामा फिल्में काफी ज्यादा पसंद हैं। 
 
सारा ने कहा कि किसी पीरियड फिल्म में संजय लीला भंसाली के साथ काम करने का मौका मिले तो यह मेरे लिए किसी सपने के पूरे होने जैसा होगा। मुझे सांस्कृतिक और सामाजिक इतिहास बेहद पसंद है। हमारी संस्कृति और इतिहास बेहद समृद्ध है और मुगल काल, वैदिक काल व भारतीय मंदिरों के बारे में जानना और पढ़ना मुझे बेहद अच्छा लगता है। इतिहास के ये सभी पन्ने और किस्से मुझे बेहद अच्छे लगते हैं।
 
केदारनाथ के बाद सारा अली खान की अगली फिल्म सिम्बा 28 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म में सारा रणवीर सिंह के साथ रोमांस करती नजर आएंगी। सारा की पहली फिल्म जहां अभिषेक कपूर ने डायरेक्ट किया हैं। वहीं उनकी दूसरी फिल्म को रोहित शेट्टी ने डायरेक्ट किया है तो करण जौहर ने प्रोड्यूस किया है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी