'साराभाई वर्सेज साराभाई' एक्ट्रेस वैभवी उपाध्याय का निधन, सड़क हादसे में गई जान

WD Entertainment Desk

बुधवार, 24 मई 2023 (10:58 IST)
Vaibhavi Upadhyaya dies in a accident: टीवी इंडस्ट्री से कई शॉकिंग और दुखद खबर सामने आ रही हैं। फेमस सीरियल 'साराभाई वर्सेज साराभाई' में जैस्मीन का किरदार निभाने वाली एक्ट्रेस वैभवी उपाध्याय का सड़क हादसे में निधन हो गया है। एक्ट्रेस के निधन की खबर सामने आते ही मनोरंजन जगत में शो की लहर दौड़ गई है। हर किसी को वैभवी की अचानक मौत की खबर ने झकझोर कर रख दिया है। 

 
खबरों के अनुसार वैभवी उपाध्याय का एक्सीडेंट 22 मई को कुल्लू के बंजार में हुआ। वह अपने मंगेतर संग कार में ट्रैवल कर रही थीं। वैभवी तीर्थन घाटी में घूमने के लिए जा रही थीं। एक मोड़ पर कार कंट्रोल से बाहर हो गई और वह खाई में गिर गई। इस हादसे में वैभवी की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं उनके मंगेतर जय सुरेश गांधी को हल्की चोटें आई हैं।
 
वैभवी उपाध्याय टीवी की मशहूर एक्ट्रेस थीं। उन्होंने कई टीवी शोज में काम किया है, लेकिन असली पहचान उन्हें 'साराभाई वर्सेज साराभाई' से ही मिली थी। इसके अलावा वह दीपिका पादुकोण की फिल्म 'छपाक' में भी काम कर चुकी थीं। 
Edited By : Ankit Piplodiya 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी