अमिताभ बच्चन को लेकर निर्देशक रामगोपाल वर्मा ने 'सरकार 3' बनाई है। फिल्म की रिलीज डेट फिर एक बार बदल दी गई है। पहले यह फिल्म 17 मार्च को प्रदर्शित होना थी जिसे बढ़ा कर 7 अप्रैल कर दिया। अब यह फिल्म 12 मई को रिलीज होगी। बताया जा रहा है कि फिल्म का पोस्ट प्रोडक्शन का काम अभी बाकी है। फिल्म के डिस्ट्रीब्यूशन पार्टनर इरोस ने सोशल मीडिया पर यह जानकारी दी।