फिल्म से अनुपम खेर, श्रेयस तलपड़े महिमा चौधरी और मिलिंद सोमन का फर्स्ट लुक भी सामने आ चुका है। फिल्म में अनुपम खेर जयप्रकाश नायरायण, श्रेयस तलपड़े अटल बिहारी वाजपेयी, महिमा चौधरी पुपुल जयकर और मिलिंद सोमन सैम मानेकशॉ की भूमिका में नजर आने वाले हैं।
पोस्टर में सतीश कौशिक कैरेक्टर में ढले नजर आ रहे हैं। पोस्टर में सतीश को पहचानना मुश्किल हो रहा है। इस पोस्टर को शेयर करते हुए कंगना ने लिखा, 'आखिरी लेकिन कम नहीं। इमरजेंसी में पावरहाउस टैलेंट सतीश कौशिक जगजीवन राम के तौर पर हैं। जगजीवन राम को बाबूजी के रूप में भी जाना जाता है। वो भारतीय इतिहास के सबसे सम्मानित राजनेताओं में से एक थे।'