'हमारी बहू सिल्क' के क्रू मेंबर्स को नहीं मिला पैसा, वीडियो शेयर कर बताया अपना हाल

बुधवार, 20 मई 2020 (11:29 IST)
कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए लगाए गए लॉकडाउन से बहुत से लोग बेरोजगार हो चुके हैं। फिल्म और टीवी इंडस्ट्री से जुड़े बहुत से कलाकारों व तकनीशियनों को भी पिछले काम का पैसा भी नहीं मिल पा रहा है। जी टीवी पर प्रसारित होने वाला सीरियल 'हमारी बहू सिल्क' रिलीज होने के 7 महीने बाद ही बंद हो गया।

 
इस सीरियल से जुड़े लोगों को भी उनके काम का भुगतान नहीं हुआ है। बताया जा रहा है‍ कि कलाकारों और कर्मचारियों का पैसा लेकर इसके निर्माता लापता हो गए हैं। इस बारे में ये लोग जीटीवी से लेकर फिल्म कर्मचारियों की फेडरेशन तक से गुहार लगा चुके हैं, लेकिन कहीं कोई सुनवाई नहीं हो रही। 

ALSO READ: मौनी रॉय ने बताया, लॉकडाउन में खुद को कैसे रखें तनाव से दूर
 
सीरियल में लीड कैरेक्टर निभाने वाले एक्टर जान खान ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से कुछ वीडियो शेयर किए हैं। इस वीडियो में जान खान बता रहे हैं कि प्रोड्यूसर्स को 6 महीने देने के बाद भी अभी तक उन्हें कोई पेमेंट नहीं मिली है। 
 










इस वीडियो में जान खान कह रहे हैं, 'अभी जो मैंने अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर वीडियो डाले हैं, उन्हें देखकर तो आपको पता चल ही गया होगा कि लोग कितने परेशान हैं, वह कितनी मुश्किलों से गुजर रहे हैं इस लॉकडाउन के दौर में। मैं आपको लोगों से दरख्वास्त करता हूं कि इस वीडियो को ज्यादा से ज्यादा वायरल करें और टैग करें जिम्मेदार लोगों को।
 
बताया जा रहा है कि कलाकारों ने महाराष्ट्र सरकार से भी इस बारे में दखल देने की मांग की है। जीटीवी पर पिछले नवंबर तक प्रसारित होते रहे शो 'हमारी बहू सिल्क' के मुख्य कलाकारों में चाहत पांडे, उर्वी सिंह, जान खान और रीवा चौधरी हैं। जबकि सहायक कलाकारों में मानस शाह, राजेश कुमार, सरिता जोशी, कीर्ति चौधरी, जीशान खान और ममता वर्मा शामिल हैं। शुरुआत में इस शो के निर्माता देवयानी राले और सुधांशु त्रिपाठी रहे। बाद में सिल्वर आइवरी प्रोडक्शन के मालिक ज्योति गुप्ता इस शो के कर्ताधर्ता बन गए। 
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी