शाहरुख ने खरीदी बीएमडब्ल्यू 18

शाहरुख खान के पास ढेर सारी कारें हैं और हाल ही में उन्होंने बीएमडब्ल्यू 18 खरीदी। सफेद रंग की कार गुड़गांव स्थित शो रूम से खरीदी गई और 15 जून को यह कार उन्हें उनके बंगले पर डिलीवर्ड की गई। इस कार की एक्स-शोरूम प्राइस 2.29 करोड़ रुपये बताई जा रही है। 
कार को बंगले पर देखते ही शाहरुख इसे चलाने के लिए मचल उठे। कार को उन्होंने ड्राइव किया और उनके बगल में बॉडीगार्ड बैठा। उनका ड्राइवर और अन्य बॉडीगार्ड्स दूसरी कार में शाहरुख के पीछे रवाना हुए। 
 
मन्नत से कार निकाल कर शाहरुख मिलन सबवे पर ले गए। आधे घंटे तक कार ड्राइव करने के बाद वे वापस मन्नत लौटे। 

वेबदुनिया पर पढ़ें