शाहरुख और करण के समर्थन में सलमान ने की राज ठाकरे से बात

उड़ी आतंकी हमले का असर फिल्म इंडस्ट्री पर भी हुआ है। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना खासतौर पर उन लोगों के प्रति आक्रामक रवैया अपनाए हुए है जिन्होंने पाकिस्तानी कलाकारों को भारतीय फिल्मों में अवसर दिया है। करण जौहर के घर के बाहर तो इस दल के कार्यकर्ताओं ने विरोध भी दर्ज कराया। 
कहा जा रहा है कि करण जौहर की फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' को प्रदर्शित नहीं होने दिया जाएगा। विरोध शाहरुख खान की फिल्म 'रईस' के प्रति भी है जिसमें पाकिस्तानी अभिनेत्री माहिरा खान ने अभिनय किया है। 
 
सुनने में आया है कि यह सब देख सलमान खान ने करण जौहर और शाहरुख खान का समर्थन करते हुए राज ठाकरे से फोन पर बात की है। उन्होंने राज ठाकरे से निवेदन किया है कि मामले को खत्म किया जाए और ऐ दिल है मुश्किल तथा रईस को प्रदर्शित होने दिया जाए। भले ही इसमें पाकिस्तानी कलाकार हैं, लेकिन पैसा तो भारतीयों का लगा है। यदि ये फिल्में प्रदर्शित नहीं होती हैं तो करोड़ों का नुकसान होगा। 
 
सलमान के इस कदम से फिल्म इंडस्ट्री बेहद प्रभावित है और उनकी प्रशंसा कर रही है। हालांकि राज ठाकरे ने क्या निर्णय लिया है ये पता नहीं चल पाया है। 
 
गौरतलब है कि एमएनएस ने पाकिस्तानी कलाकारों को 48 घंटे में भारत छोड़ देने के लिए कहा था और कुछ पाकिस्तानी कलाकार अपने देश वापस लौट गए हैं। 

वेबदुनिया पर पढ़ें