श्री दरबार साहिब की शरण में शाहरुख खान

शाहरुख खान ने एक फोटो ट्वीटर पर पोस्ट किया है जिसमें वे और उनका छोटा बेटा अबराम, श्री दरबार साहिब के सामने हैं। दोनों ने हाथ जोड़ रखे हैं। शाहरुख ने लिखा है कि यहां पर आकर उन्हें शांति और खूबसूरत अनुभव महसूस हो रहे हैं। उन्होंने अमृतसर को धन्यवाद भी लिखा है। 
 

At the Sri Darbar Sahib. Peace and love and all feelings beautiful. Thank u Amritsar. pic.twitter.com/gB53l1HJvK

— Shah Rukh Khan (@iamsrk) 31 जनवरी 2017

वेबदुनिया पर पढ़ें