फर्जी से क्यों बाहर हुए शाहिद कपूर?

फर्जी फिल्म से शाहिद कपूर को हटा दिया गया है और उनकी जगह ली है अर्जुन कपूर ने। राज निदिमोरू और कृष्णा डीके के निर्देशन में बनने वाली इस फिल्म में कृति सेनन के साथ अर्जुन रोमांस करते नजर आएंगे। 
आखिर क्या थी वजह जिसके कारण शाहिद को बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। फिल्म से जुड़े लोगों के अनुसार शाहिद लगातार डेट्स देने में आनाकानी कर रहे थे। फिल्म की शूटिंग पिछले वर्ष नवंबर से शुरू होनी थी, लेकिन टलती गई। शाहिद लगातार डेट्स में बदलाव करते रहे और 'फर्जी' की बजाय दूसरी फिल्मों की शूटिंग करते रहे। ऐसे करते-करते आठ महीने बीत गए और फिल्म की शूटिंग शुरू ही नहीं हो पाई। 
 
अब शाहिद शादी को लेकर व्यस्त हैं, लिहाजा 'फर्जी' के मेकर्स ने उन्हें रिप्लेस करने का कठोर निर्णय ले ही लिया। शाहिद की बजाय अर्जुन को लेकर बनेगी 'फर्जी' । फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी हैं। वे एक कॉप बने हैं। 

वेबदुनिया पर पढ़ें