अब किस नहीं करेंगे शाहिद कपूर!

सूत्रों की बात पर यकीन किया जाए तो शाहिद कपूर ने फैसला ले लिया है वे अब स्क्रीन पर हीरोइन के साथ न किस करेंगे और न ही बोल्ड सीन का हिस्सा बनेंगे। 
करीना कपूर, प्रियंका चोपड़ा, अनुष्का शर्मा जैसी हीरोइनों के साथ सिल्वर स्क्रीन पर किस करने वाले शाहिद ने यह फैसला अपनी शादी को देखते हुए लिया है। जुलाई में वे मीरा राजपूत के साथ शादी करने जा रहा हैं और शादी के बाद वे परदे पर यह सब करते नजर नहीं आना चाहते हैं। फिल्म साइन करने के पहले ही वे निर्माता को इस बारे में बता देंगे। 
 
जहां आजकल हर फिल्म में किसिंग सीन अनिवार्य सा हो गया है वहीं शाहिद का यह निर्णय थोड़ा अजीब लगता है। फिलहाल शाहिद ने इस मामले पर स्थिति स्पष्ट नहीं की है। 

वेबदुनिया पर पढ़ें