शाहिद कपूर को क्या कहकर बुलाती है मीरा राजपूत?

शाहिद कपूर का निकनेम साशा है जो उनके नजदीकी लोग पुकारते हैं, लेकिन उनकी होने वाली पत्नी मीरा राजपूत ने एक अलग ही नाम सोचा है और वे शाहिद को इसी नाम से बुलाती हैं। 
 
दिलफेंक शाहिद कपूर और सुंदरियां 
 
मीरा ने शाहिद का नाम रखा है शादू। वे इसी नाम से शाहिद को पुकारती हैं और सुना है कि शाहिद को भी यह नाम बेहद पसंद है। 

वेबदुनिया पर पढ़ें