शाहिद कपूर मीडिया पर भड़के

शाहिद कपूर और मीरा राजपूत की बेटी मिशा करीब 6-महीने की हो रही है परंतु अब तक मीडिया को मिशा के चेहरे की फोटो नहीं मिली। जब भी शाहिद की बेटी मिशा बाहर होती है, उसे सिर से लेकर पैरों तक कपड़े से ढंक कर रखा जाता है। 

 

 
शाहिद निश्चिततौर पर एक प्रोटेक्टिव फादर हैं। अब तक मिशा के सिर्फ पैरों की झलक वाला फोटो, शाहिए ने इंस्टाग्राम पर डाला है। मिशा को एयरपोर्ट पर कई बार देखा गया परंतु उसकी तस्वीरें नहीं ली जा सकीं। साथ ही शाहिद ने यह साफ भी कर दिया है कि मिशा की फोटो लेना उन्हें बिल्कुल पसंद नहीं। शाहिद ने ट्विटर के माध्यम से मीडिया की खूब खबर ली। शाहिद ने लिखा,"कुछ पत्रकारों को नहीं पता कि 20 कैमरों की फ्लैशिंग 2 फीट की दूरी से एक बच्चे की आंखों के लिए कितनी खतरनाक हैं। इन लोगों को कोई कॉमन सेंस नहीं है।" 

वेबदुनिया पर पढ़ें