53 साल के अभिनेता ने शाहरुख से कहा कि मैं नाच नहीं सकता, के जवाब में हिन्दी फिल्म अभिनेता ने कहा कि हम आपको नचा लेंगे, हम बॉलीवुड में सबको नचा लेते हैं। शाहरुख पिट और उनकी फिल्म के निदेशक डेविड मिशोड के साथ एक विशेष सत्र का संचालन कर रहे थे। इस दौरान दोनों कलाकारों ने ‘वॉर मशीन’ और अपने फिल्मी सफर पर चर्चा की।
पिट ने जब शाहरुख से पूछा कि भारत में फिल्म पूरी करने में कितना समय लगता है? शाहरुख ने जवाब दिया कि 40 दिन। और कोई समस्या होने पर उससे ज्यादा। एंजेलीना जोली से खत्म न होने वाले मतभेदों का हवाला देते हुए तलाक की अर्जी दायर करने के बाद हाल में भावनात्मक उथल-पुथल से गुजरे पिट ने कहा कि वे खुशकिस्मत हैं कि मुश्किल समय गुजर गया।