बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'पठान' को लेकर सुर्खियों में हैं। शाहरुख अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर फिल्म का जमकर प्रमोशन कर रहे हैं। वह फैंस के साथ ASKSRK के साथ जुड़ रहे हैं। इस सेशन के जरिए शाहरुख फैंस के कई मजे्दार सवालों के जवाब दे रहे हैं। देखिए शाहरुख और उनके फैंस के बीच कुछ मजेदार सवाल-जवाब...
मेरे साथ पठान मूवी देखोगे?
25 जनवरी को मैं थोड़ा बिजी रहूंगा...शायद जब आप इसे तीसरी बार देखने जाएंगे तब हम साथ होंगे।
रितिक आजकल अपनी बॉडी दिखा रहा है, आपकों चैलेंज कर रहा है डुग्गू को एक रिप्लाई दे दो।
अरे, डु्ग्गू बॉडी बनाने के लिए मेरी प्रेरणा है।
जिन चीजों में मजा नहीं आता वो बार-बार होती है....ये लाइफ है ब्रो।
आपकों आलिया सिर्फ SR क्यों कहती हैं?
पठान पहले से ही डिजास्टर है, रिटायरमेंट ले लो।
बेटा बड़ों से ऐसे बात नहीं करते।