खबरों के अनुसार कई इंटरनेशनल मीडिया हाउस आर्यन खान केस में शाहरुख खान का रिएक्शन जानने के लिए भारी कीमत चुकाने को भी तैयार है, ताकि उन्हें कुछ एक्सक्लूसिव मिल सके। हालांकि अपने बेटे आर्यन खान को लेकर शाहरुख किसी तरह की बात करने के मूड में नहीं हैं।
बॉलीवुड हंगामा की रिपोर्ट के अनुसार आर्यन के साथ आखिर क्या हुआ था, इस मुद्दे पर बात करने के लिए शाहरुख को कई आकर्षक ऑफर्स मिले हैं। इनमें से कुछ ऑफर्स इंटरनेशनल मीडिया से भी आए हैं और वे इस मुद्दे पर बात करने के लिए शाहरुख को अच्छी-खासी रकम भी ऑफ़र करने के लिए तैयार हैं। लेकिन इस बार शाहरुख के पास कहने के लिए कुछ नहीं है। और न ही वह कुछ कहना चाहते हैं और न कहेंगे।
बता दें कि आर्यन खान के जेल से घर लौटने के बाद आर्यन खान काम पर लौटने की तैयारी कर रहे हैं। आर्यन की गिरफ्तारी के बाद शाहरुख खान ने अपनी फिल्मों पर काम करना रोक दिया था। बताया जा रहा है कि शाहरुख, 21 नवंबर से अपनी फिल्म के सेट्स पर वापसी करेंगे।