एक्टिंग छोड़ने के बाद यह करेंगे शाहरूख खान

हाल फिलहाल किंग खान का एक्टिंग से रिटायरमेंट लेने का कोई प्लान नहीं है लेकिन रिटायर होने के बाद वे क्या करना चाहेंगे यह उन्होंने निश्चित कर लिया है। 

शाहरूख खान का सपना है कि वे एक एक्टिंग स्कूल खोलें। उन्होंने यह भी बताया कि अगर वे एक्टर नहीं होते तो क्या होते। 
 
शाहरूख बोले कि वे एक्टिंग सिखाना चाहेंगे। यह असल में उनके दिमाग में चलता रहता है। वे कुछ विदेशी एक्टिंग स्कूल जैसे ली स्ट्रेस्बर्ग को भारत लाना चाहेंगे। 
 
शाहरूख के अनुसार अगर वे एक्टिंग सिखाएं तो कोई नहीं सिखेगा। लोग सिर्फ चाहेंगे कि उनके साथ डांस करने को मिल जाए। उनसे सीखने का उनका मन नहीं होगा। 
 
अगर वे एक्टर नहीं होते तो क्या होते के सवाल पर किंग खान बोले कि वे आर्मी में जाना चाहते थे। अगर वे अभिनेता न बनते तो वे आर्मी में चले जाते। शाहरूख को प्रसिद्धि दिलाने वाला उनका पहला रोल धारावाहिक फौजी में था जिसमें वे आर्मी के सैनिक ही थे। 
 
अपने थियेटर दिनों को याद करते हुए शाहरूख बोले कि दिल्ली के एनएसडी (नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा) का वे हिस्सा कभी नहीं थे परंतु वे वहां बहुत से अभिनेताओं के साथ काम करते थे। शाहरूख एनएसडी से इसलिए जुड़े थे क्योंकि उनके पिता एनएसडी में कैंटिन चलाते थे। 

वेबदुनिया पर पढ़ें