बॉक्स ऑफिस की दौड़ में सलमान खान ने शाहरुख खान को पछाड़ रखा है और अब वे 'इंडियाज़ मोस्ट अट्रेक्टिव पर्सेनलिटी' भी बन गए हैं। इस रेस में उन्होंने किंग खान को पीछे छोड़ा।
16 शहरों में एक सर्वे किया गया और भारत की सबसे आकर्षक शख्सियत लोगों से पूछी गई। इस लिस्ट में सलमान टॉप पर रहे। दूसरे नंबर पर अमिताभ बच्चन और तीसरे पर शाहरुख खान रहे। दीपिका पादुकोण को चौथा नंबर मिला।
आकर्षक शख्सियत का आंकलन सिर्फ बाहरी खूबसूरती पर ही नहीं किया गया बल्कि उसके द्वारा किए गए कार्य, कम्युनिकेशन, इमोशन आदि मुद्दों के द्वारा भी तय हुआ।